लखनऊ। नगर निगम और नगर पंचायतों में चुनाव के दौरान नेताजी फरसा, भगौना, गुल्ली-डंडा, कंघा, शंख जैसे चुनाव चिह्न पर वोट मांगते नजर आएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन आयोग ने नेताओं को विकल्प चुनने के लिए अपनी सूची तैयार की है। 18 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आयोग से मिले पार्टी के चुनाव चिह्न पर ही वोट लेने की अनुमति होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक कुल 57 चुनाव चिह्न लखनऊ नगर निगम के मेयर, नगर पंचायतों के चेयरमैन के चुनाव के लिए तय किए गए हैं। इनमें से 18 चुनाव चिह्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के हैं। वहीं 39 चुनाव चिह्न निर्दलीय उम्मीदवार को जारी किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि इनमें विकल्प चुनने का अधिकारी प्रत्याशियों को होगा। नामांकन के समय चुनाव चिह्न का विकल्प प्रत्याशी दे सकते हैं। इससे 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे चुनाव चिह्न आवंटन किया जा सके। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पहली बार अपने चुनाव चिह्न झाड़ू पर वोट मांगते नजर आएंगे।
इन चुनाव चिह्नों का मिलेगा विकल्प
शटल, अलाव और आदमी, ऊन का गोला, टेबल लैंप, छत का पंखा, अनार, पानी का नल, कंघा, गुल्ली-डंडा, फरसा, केले का पेड़, चिड़िया का घोंसला, गदा, पहिया, फूल और घास, दमकल, पानी की बोतल, हल, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, हथौड़ा, जीप, टेबल फैन, फसल काटता किसान, भगौना, स्कूल बैग, रेल का इंजन, लड़का-लड़की, सितारा, शहनाई, सरौता, सैनिक, रिक्शा, लट्टू, वृक्ष, स्कूटर, सुराही, शंख, तलवार, वायुयान।