CBI Summons Arvind Kejriwal: सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को रविवार (16 अप्रैल) को पेश होने के लिए कहा है. इस पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमले करते हुए कहा कि इससे हम डरने वाले नहीं है. वहीं केजरीवाल ने शराब नीति केस में गिरफ्तार हुए पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर कहा था कि उन्हें अरेस्ट करने वाले देश के दुश्मन हैं. बड़ी बातें.
1. सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार (16 अप्रैल) को तलब किया है. केजरीवाल को सवालों का जवाब देने के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है. इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि वो सीबीआई जाएंगे. इसी मामले में जांच एजेंसी आप नेता सिसोदिया को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है. आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए पैसे दिए थे.
2. आम आदमी पार्टी (AAP) ने केजरीवाल को समन भेजने पर केंद्र सरकार पर हमला किया. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा, ''केजरीवाल ने जिस दिन विधानसभा में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त की कंपनी में लगा भ्रष्टाचार का पैसा पीएम मोदी का है, उसी दिन तय हो गया था कि केजरीवाल के खिलाफ बड़ी कार्ऱवाई होगी.''
3. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आवाज़ को दबाना बहुत मुश्किल है..सत्य बोलने वाले लोगों के दिल में जगह बनाते हैं.. लोगों के दिलों से कोई किसी को डिलीट नहीं कर सकता..हम चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं. इन्कलाब ज़िंदाबाद.
4. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की नींद उड़ा रखी है. दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं. सीबीआई का ये समन बीजेपी का ‘केजरीवाल फोबिया‘ दर्शाता है. हम तुम्हारी CBI-ED नहीं डरते हैं.
5. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डॉ बी.आर. आंबेडकर जयंती को लेकर हो रहे कार्य़क्रम में कहा था कि जिन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है वो देश के दुश्मन हैं. वो नहीं चाहते हैं कि देश तरक्की करे. इतिहास गवाह है जिस व्यक्ति ने समाज के अंदर शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने की कोशिश की, इतिहास में तानाशाह ने उसी को जेल में डाल दिया.
6. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सीबीआई ने अपनी तहकीकात पूरी करने के बाद कागज इकट्ठे किए होंगे तभी वो केजरीवाल को बुला रहे हैं. मुख्यमंत्री होने के नाते उनकी मर्जी और जानकारी के बिना नीति नहीं बन सकती, ऐसे में कही ना कहीं केजरीवाल का सहयोग इन सब चीजों में रहा है.
7. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने अरविंद केजरीवाल को समन भेजने पर कहा कि बीजेपी को केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किसी राजनीतिक समझौते के लिए नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को ऐसा करके राजनीतिक हिसाब नहीं करना था.
8. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की आबकारी नीति में मनीष सिसोदिया का नाम मामले में ब्यूरोक्रेट के बयान के बाद आया था. सूत्रों ने दावा किया कि ब्यूरोक्रेट ने सीबीआई को बताया था कि मनीष सिसोदिया ने उन्हें केजरीवाल के घर बुलाया था. इस दौरान ही सिसोदिया ने शराब व्यापारियों के लिए कमीशन बढ़ाने को लेकर ड्राफ्ट बनाने को कहा था.
9. सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति मामले में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करते हुए दावा किया था कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. आबकारी नीति से जुड़े हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस की ईडी जांच कर रही है. दोनों ही केंद्रीय जांच एजेंसियों का आरोप है कि नीति में हुई अनियमितता में सिसोदिया का हाथ है.
10. आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की शराब नीति में कुछ डीलर का पक्ष लिया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर पैसे दिए थे. हालांकि आप इस आरोपों का खारिज करते हुए कहती रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुययोग कर रही है.